ताज़ा-ख़बर

शैक्षणिक भ्रमण में 2501 बच्चों को पाकुड़ के बारे में कराया गया अवगत

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 दिन पहलेझारखण्ड

रेलवे स्टेशन, मार्टेलो टॉवर, पुलिस स्टेशन, सरकारी कार्यालयों सहित कई जगहों का कराया गया भ्रमण

शैक्षणिक भ्रमण में 2501 बच्चों को पाकुड़ के बारे में  कराया गया अवगत

पाकुड़। प्रोजेक्ट प्रारंभ अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय के 1001 छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण सह आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बाजार समिति परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान छात्रों को पाकुड़ रेलवे स्टेशन, मॉडल थाना, सीएम स्कूल एक्सीलेंस पाकुड़, रविन्द्र भवन, अग्निशामन कार्यालय, समाहरणालय स्थित पॉडकास्ट, सदर अस्पताल, आरसेटी एवं ओल्ड एज होम का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण का भरपूर आनंद उठाया।

2.jpg उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट प्रारंभ के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों के 1001 बच्चों का आज जिले के विभिन स्थलों पर शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को बहुत लाभ होता है। नए जगहों पर भ्रमण कर नई-नई चीजें देखने का मौका मिलता है। जिससे बच्चों में नई सोच का विकास होता है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक है। इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है।

इसके अलावा बाजार समिति हाल में उपायुक्त के द्वारा छात्रों से सीधा संवाद कर हौसला अफजाई किया।

भ्रमण करने के पश्चात उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने रविन्द्र भवन टाउन हॉल में छात्रों से फीडबैक लिया।

इन्हें भी पढ़ें.