ताज़ा-ख़बर

सरस्वती शिशु मंदिर में एनुअल रिजल्ट का जिप अध्यक्ष ने छात्रों के बीच बांटा

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार18 घंटे पहलेझारखण्ड

कहा- प्रखंड स्तर पर ऐसे विद्यालय का होना सौभाग्य की बात

सरस्वती शिशु मंदिर में एनुअल रिजल्ट का जिप अध्यक्ष ने छात्रों के बीच बांटा

पाकुड़ । उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में बुधवार को परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम एवं सुशील मुर्मू के द्वारा दीप प्रज्वलित पुष्पार्पण एवं वंदन का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में हर कक्षा के भैया- बहनों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया ।

सर्व श्रेष्ठ आदर्श छात्र के रूप में संदीप कुमार राय को सम्मानित किया गया। जिप अध्यक्ष जूली ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि यहां के बच्चे बहुत संस्कारित और अनुशासित है। ऐसे विद्यालय का प्रखंड स्तर में होना अति सौभाग्य की बात है। प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

इसलिए सभी भैया -बहनों को परिश्रम करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन लखींद्र पाल के द्वारा किया गया। विद्यालय समिति के सदस्य सह सचिव सुबोध कुमार भगत कोषाध्यक्ष तारक साव एवं सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़ें.