सूचना भवन में मीडिया कर्मियों के बीच मना ईद मिलन समारोह
समारोह में उपस्थित मीडिया साथियों ने एक दूसरे को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी

पाकुड़। सूचना भवन में गुरुवार के पूर्वाह्न में मीडिया कर्मियों ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में उपस्थित मीडिया साथियों ने एक दूसरे को ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए आने वाले समय में एक दूसरे के साथ हंसते , खेलते हुए अपने कर्तव्य के प्रति जवाब देह बन मीडिया की भूमिका को ईमानदारी से निर्वहन करने पर चर्चा की।
इस अवसर पर सबों ने एक साथ बैठ मिष्ठान और शीतल पेय का लुफ्त उठाते हुए एक दूसरे के संग भाईचारे को मजबूत और संगठित बनाए रखने पर भी चर्चा की। उक्त कार्यक्रम में मौके पाकुड़ के वरिष्ठ पत्रकार रामप्रसाद सिन्हा, कार्तिक कुमार , रोहित कुमार, अबुल कासिम, मैनुल हक, टिंकू दत्ता ,अभिषेक कुमार तिवारी, सोहन प्रमाणिक, अराफ़ात, तारक भगत, तौफीक आलम, पवन भगत, सूचना भवन के कर्मी प्रीतम, संजय भी मौजूद रहे।