ताज़ा-ख़बर

अफवाह फैलाने वालों के ऊपर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें। आप 112 मे भी डायल कर सकते है ।

अफवाह फैलाने वालों के ऊपर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

हिरणपुर : हिरणपुर क्षेत्र में फैले बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर गुरुवार को अंचल कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें करीब 70 ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार , थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सीओ ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए बताया की बीते चार -पांच दिनों से क्षेत्र में बच्चा चोरी का अफवाह काफी तेजी से फैला हुआ हैं। अफवाह के कारण क्षेत्र में विषम स्थिति बन गई है। पर अभी तक किसी प्रकार की बच्चा चोरी की घटना किसी गांव से सामने नही आई है। सुनियोजित तरीके से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है। इसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा बीते तीन दिनों से रात को गांव गांव में जाकर लोगो को जागरूक की जा रही है।

इसमे ग्राम प्रधानों की भी अहम भूमिका है , जो अपने अपने क्षेत्र में बैठक कर लोगो को जागरूक करें। वहीं इस अफवाह को लेकर गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना हुई तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान इसके जिम्मेवार होंगे। ग्राम प्रधानों का दायित्व बनता है कि इस भ्रामक प्रचार पर अंकुश लगाए। वही थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तैयार है। क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें। आप 112 मे भी डायल कर सकते है ।

अंधविश्वास पर किसी के ऊपर चोट न पहुंचाए। कोई घटना होने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।, पर आप कानून को अपने हाथों में न ले। यदि कोई इस प्रकार की अफवाह फैला रहा है तो चिन्हित होने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। सभी के प्रयास से ही क्षेत्र में अमन शांति कायम होगी। बैठक में ग्राम प्रधान कालिदास किस्कु रामाकुडा व रानू मुर्मू छोटा केंदुआ ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अफवाह से सभी लोग बचे साथ ही अपने अपने गांव में भी लोगों को जागरूक करें।

इन्हें भी पढ़ें.