मैट्रिक, इंटरमीडिएट एग्जाम के दो सेंटर का जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया विजिट
इंटरमीडिएट के परीक्षा में 300 छात्र शामिल हुए, जबकि चार छात्र अनुपस्थित रहे।

पाकुड़। जिले में चल रही मैट्रिक, इंटरमीडिएट के फाइनल परीक्षा केंद्र पर शनिवार को पहुंची जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने निरीक्षण किया। मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र उत्क्रमित हाई स्कूल धनुष पूजा और सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस गर्ल्स पाकुड़ में जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वयं क्लासरूम में जाकर परीक्षा देते छात्रों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर केंद्र अधीक्षक अरूप दास भी मौजूद थे। पाकुड़ में इंटरमीडिएट एग्जाम को लेकर केकेएम कॉलेज , सीएम एक्सीलेंस ऑफ गर्ल्स पाकुड़, जीतदो गर्ल्स हाई स्कूल, हरिन डांगा हाई स्कूल और रानी ज्योतिगर्ल्स हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया है। पाकुड़ में कुल 6 केंद्र इंटरमीडिएट के बनाए गए हैं। शनिवार को आयोजित इंटरमीडिएट के परीक्षा में 300 छात्र शामिल हुए, जबकि चार छात्र अनुपस्थित रहे।