ताज़ा-ख़बर

ग्रामीण विद्यार्थियों को जिला प्रशासन बनाएगा तकनीकी रूप से दक्ष

रिपोर्ट: विजय435 दिन पहलेयोजनाए

इसके लिए 35 युवक-युवतियों का प्रति बैच में चयन किया जायेगा। आवेदन प्रपत्र www.lohardaga.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी कार्यालय दिवस के दिन कार्यालय अवधि में संबंधित प्रखण्ड कार्यालयों-जिला योजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

ग्रामीण विद्यार्थियों को जिला प्रशासन बनाएगा तकनीकी रूप से दक्ष

**नामांकन के लिए 26 तक जमा होगा फॉर्म **

लोहरदगा।

जिला प्रशासन, लोहरदगा द्वारा झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एण्ड ट्रेनिंग सेंटर, टाटीसिलवे, रांची के साथ लोहरदगा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 10वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को तकनीकी प्रबंधन के क्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत एमओयू किया गया है। जिला योजना अधिकारी ने बताया कि झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एण्ड ट्रेनिंग सेंटर, टाटीसिलवे, रांची में मई, 2023 से प्रारंभ होने वाले एक वर्षीय आवासीय कोर्स सीएनसी आपरेटर-मशीनिंग तकनीशियन और वेल्डिंग तकनीशियन में नामांकन के लिए लोहरदगा जिला के ग्रामीण क्षेत्र के 10वीं उत्तीर्ण इच्छुक छात्र-छात्राएं 26 अप्रैल तक अपने प्रखण्ड मुख्यालय या 27 अप्रैल तक जिला योजना कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए 35 युवक-युवतियों का प्रति बैच में चयन किया जायेगा। आवेदन प्रपत्र www.lohardaga.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी कार्यालय दिवस के दिन कार्यालय अवधि में संबंधित प्रखण्ड कार्यालयों-जिला योजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8603984499 और 7979967682 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें.