ताज़ा-ख़बर

तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत, शादी समारोह में शामिल होने आए थे गम्हरिया

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

एक ही परिवार से चार लोगों की असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत, शादी समारोह में शामिल होने आए थे गम्हरिया

चंदनकियारी, बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी अंतर्गत गम्हरिया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में जिला परिषद कर्मचारी दिनेश दास की पत्नी, दो बेटियां और एक अन्य महिला शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश दास अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गम्हरिया गांव पहुंचे थे। वहीं पास के पोखरिया तालाब में कपड़े धोने और स्नान के लिए दिनेश दास की पत्नी लता देवी (32 वर्ष), बेटियां शिखा किशोर (14 वर्ष), तनवी दास (12 वर्ष) और रिश्तेदार शांति दास (55 वर्ष) गई थीं। इसी दौरान गहराई में चले जाने से चारों तालाब में डूबने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित सिंघानिया अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। बाद में सभी शवों को बरमसिया ओपी लाया गया जहां पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम का माहौल है। चंदनकियारी पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मानसून पूर्व तालाबों, नदी-नालों के पास सतर्कता बरतें विशेषकर बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी जरूरी है। एक ही परिवार से चार लोगों की असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक सहायता एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.