बिरबाँस में रामकृष्णा फोर्जिंग कर्मचारी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, घरेलू विवाद के बाद घर से निकला था मृतक
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

सरायकेला-खरसावां : जिला अंतर्गत बिरबाँस रेलवे स्टेशन के समीप बिरबाँस गांव निवासी और रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड कंपनी में कार्यरत शक्तिपद कुम्भकार का शव बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। शव की स्थिति और घटनाक्रम को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर घरेलू विवाद के बाद शक्तिपद कुम्भकार जमशेदपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वह चांडिल पहुंचा। वहां से एक युवक के साथ कोलाबीरा आया और उक्त युवक शक्तिपद को वहीं छोड़कर वापस चला गया। रातभर शक्तिपद घर नहीं लौटा और बुधवार सुबह उसका शव कोलाबीरा रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजन और स्थानीय लोग घटना को लेकर स्तब्ध हैं वहीं कोलाबीरा रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और साथ रहे युवक से पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।