चैनपुर में बिजली कटौती की मार, लोगों की जिंदगी हुई अस्त-व्यस्त
बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार फॉल्ट ढूंढने और उसे ठीक करने में लगे हुए हैं।

Report BY Shani Ranjan
चैनपुर-: चैनपुर अनुमंडल के लोगों के लिए इन दिनों बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है। प्रत्येक दिन आंधी, तूफान और बारिश के साथ हो रही मौसम की खराबी के कारण बिजली में कहीं ना कहीं ब्रेकडाउन हो रहा है, जिससे लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चैनपुर में पिछला 30 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है। ग्रामीण गणेश साहू, मृत्युंजय प्रजापति, इरफान अंसारी, शातिष साहू सहित कई लोगो ने बताया कि लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण उनके घरों में पानी की भी भारी किल्लत हो रही है। समरसेबल नहीं चल पा रहा है और इनवर्टर भी डाउन हो गए हैं। इसके कारण लोगों को मोमबत्ती की रोशनी में खाना बनाना और खाना पड़ रहा है। मोबाइल चार्ज करना भी दुश्वार हो गया है। जिससे कई लोगों के मोबाइल फोन भी ऑफ हो चुके हैं।
लोगों ने बताया कि एक बेला पड़ रही है भीषण गर्मी में घर को दुकान कहीं भी चैन नहीं है। लोगों का कहना है कि पंखा कूलर सब बंद है ऐसे में इस भीषण गर्मी में दिन रात काटना काफी मुश्किल हो गया। जब से मौसम में करवट बदली है तब से बिजली फॉल्ट के कारण लोगों को तीन से चार घटे हैं बिजली मिल पा रही है। वहीं पिछले 30 घंटे से अधिक समय से चैनपुर में बिजली नहीं होने से परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि लगातार मौसम खराब के साथ हो रही आंधी और बारिश के कारण रायडीह से चैनपुर के बीच कई फॉल्ट आ जाते हैं। फॉल्ट ढूंढ कर उसे ठीक करने में भी समय लग जाता है।
बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार फॉल्ट ढूंढने और उसे ठीक करने में लगे हुए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को हुए आंधी और बारिश में रायडीह से चैनपुर के बीच 6 बिजली पोल टूट चुके हैं। जिसे विद्युत कर्मचारियों के द्वारा ठीक करने के लिए लगे हुए हैं। जैसे ही हालात ठीक होते हैं, विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करनी चाहिए। लोगों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण उनकी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। लोगों ने बिजली विभाग से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करें ताकि वे अपने दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें। बिजली विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। विभाग को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करनी होगी ताकि लोगों को राहत मिल सके। विभाग के कर्मचारी लगातार फॉल्ट ढूंढने और उसे ठीक करने में लगे हुए हैं। विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। चैनपुर अनुमंडल के लोगों के लिए बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार फॉल्ट ढूंढने और उसे ठीक करने में लगे हुए हैं। विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल होगी और उनकी जिंदगी फिर से पटरी पर आ जाएगी।