ताज़ा-ख़बर

52 लाख महिलाएं मईया सम्मान पाकर चेहरे आई मुस्कान, बिजली बिल माफी से लोग खुश : विनोद पांडे

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार2 घंटे पहलेझारखण्ड

हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से बौखलाई भाजपा: विजय हांसदा

52 लाख महिलाएं मईया सम्मान पाकर चेहरे आई मुस्कान, बिजली बिल माफी से लोग खुश : विनोद पांडे

दुमका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दुमका में स्तिथ कन्वेंशन सेंटर मे झामुमो के महासचिव बिनोद कुमार पांडे के अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम अयोजित किया गया। 43.jpg एक दिवस संथाल परगना *प्रमण्डलिय कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के महासचिव बिनोद पांडे ने अपना सम्बोधन में सम्मेलन मे आए सभी छः जिले दुमका,जामताड़ा,पाकुड़,देवघर,गोड्डा, और साहेबगंज जिला के झामुमो के जिलाध्यक्ष वा सचिव केन्द्रीय समिती के पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला समिती के पदाधिकारी, नगर / महानगर समिती के पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के जिला समिती के पदाधिकारी और प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ता को झारखण्ड सरकार की मुख्य महत्वाकांक्षी मईया सम्मन योजना, बिजली बिल माफी एवं हेमंत सरकार की विभिन्न प्रकार के योजनाओं को उपस्थित झामुमो के कार्यकर्ताओं को हर प्रकार से गांव गांव जा के हेमंत सरकार की उपलब्धियों को प्रचार प्रसार करने की दिशा निर्देश दिए।

और वर्ग संगठन तथा बूथ स्तरीय पर मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा एवं दिशा निर्देश दिए। मंच में मौजूद कैबिनेट मंत्री श्री हफीजुल अंसारी,दुमका सांसद श्री नलिन सोरेन,राजमहल लोकप्रिय सांसद विजय कुमार हंसदा,महेशपुर विधायक श्री स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक श्री दिनेश बिलियम मरांडी,केन्द्रीय परवक्ता हेमलाल मुर्मू उपस्थित रहे। और अपना सम्बोधन में सभी अतिथि गणों ने बारी बारी से हेमंत सरकार की विभिन्न महत्त्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक वा खंडन तरीके से कार्यकर्त्ताओं के बीच रखे और ग्रामवासियों एवं क्षेत्र के अंतिम से अंतिम जनों तक योजनाओं को पहुंचाने की सुझाव एवं दिशा निर्देश दिया ।

सात सात पाकुड़ जिले के झामुमो जिलाध्यक्ष श्री श्याम यादव, संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, जिला सचिव सुलेमान बस्की,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, महिला जिला सचिव सुशीला देवी,सभी केंद्रीय सदस्य, गण, जिप अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेंब्रम ,सभी संगठन के कार्यकर्ताओं गण, सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष वा सचिव, एवं प्रखंड समिति साथ साथ सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.