ताज़ा-ख़बर

घाटशिला उपचुनाव में 73.88 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

रिपोर्ट: VBN News Desk22 घंटे पहलेझारखण्ड

उपायुक्त ने बताया कि पूरे दिन मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

घाटशिला उपचुनाव में 73.88 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला विधानसभा उपनिर्वाचन-2025 में मंगलवार को मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि शाम 5 बजे तक कुल 73.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिसमें महिलाओं और युवा मतदाताओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

उपायुक्त ने बताया कि पूरे दिन मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिससे यह उपचुनाव बंपर मतदान वाला साबित हुआ। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण पूरे क्षेत्र में शांति बनी रही।

मतदान समाप्ति के बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराया जा रहा है। अब सबकी निगाहें मतगणना के दिन पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि घाटशिला की जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है।

इन्हें भी पढ़ें.