ताज़ा-ख़बर

1014 बूथ पर पोलिंग के लिए रवाना हुए पोलिंग पार्टी

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार120 दिन पहलेझारखण्ड

8 लाख 41 हजार वोटर कल करेंगे वोटिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोलिंग पार्टी को ब्रीफ कर किया रवाना

पाकुड़। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में राजमहल संसदीय सीट पर 1 जून को यानि कल होने वाले चुनाव कराने के लिए आज पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया। पाकुड़ समाहरणालय के समीप बनी पोलिंग डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी का मिलान कर कुल 10 14 मतदान केदो में पार्टी को रवाना किया गया । 6.jpg

पाकुड़ जिले के जिले में कुल 1014 मतदान केंद्र में पार्टी डिस्पैच के लिए अलग-अलग विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर से पार्टी को ईवीएम मशीन और चुनाव मैटेरियल को लेकर सुरक्षा बलों के साथ भेजा गया। पोलिंग पार्टी को रवाना करने के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय बरनवाल ने पोलिंग पार्टी को ब्रीफ किया, फिर उन्हें पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टी तीनों विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी का मिलान कर बारी-बारी से डिस्पैच की जा रही है ,बारिश होने के कारण कुछ विलंब हुआ। सभी पोलिंग पार्टी को भोजन करा कर रवाना किया गया है। 7.jpg

वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी पोलिंग पार्टी को डिस्पैच करने से पूर्व पुलिस कर्मियों, पदाधिकारी को ब्रीफिंग की और उन्हें वोटिंग के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में अपनी भूमिका और ड्यूटी को पूरा करने का निर्देश दिया।वहीं पोलिंग पार्टी भी रवाना होने के दौरान डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि वह अपने बूथ के लिए रवाना हो रहे हैं ,किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई । 8.jpg

राजमहल लोकसभा क्षेत्र में लगभग 17 लाख,4671 मतदाता है जो कल अपने मत का प्रयोग करेंगे। पाकुड़ जिले में कुल 8 लाख 41000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें.