ताज़ा-ख़बर

रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे एक्सयूवी कार गड्ढे में गिरा

रिपोर्ट: VBN News Desk74 दिन पहलेझारखण्ड

9 लोग घायल

रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे एक्सयूवी कार गड्ढे में गिरा

रामगढ़ : जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानियामारा जंगल में सड़क हादसा हो गया।हादसे में एक एक्सयूवी कार गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में गाड़ी पर सवार नौ लोग घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे कर रजरप्पा थाने को सूचना दी। इसके बाद सभी घायलों को बाहर निकाल कर रामगढ़ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक्सयूवी सवार जमशेदपुर से पूजा करने रजरप्पा मंदिर आ रहे थे। इसी बीच जानियामारा जंगल में एक्सयूवी कार के ड्राइवर ने तीखे मोड़ के पास अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद गाड़ी गड्ढे में समा गई। इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए।

घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का रामगढ़ के सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घायलों में अमरपाल, अमन बाग, रश्मि पाठक, अनीस हुसैन, भावना, रोहित शर्मा, अभिषेक बाग, करण रजक और आकाश दुबे शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें.