ताज़ा-ख़बर

प्रतिबंध के बावजूद खुले में मांस काटने का धंधा, प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में

रिपोर्ट: MANISH 4 घंटे पहलेअपराध

नर्सरी स्कूल के सामने खुलेआम मांस बिक्री से बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता पर खतरा

प्रतिबंध के बावजूद खुले में मांस काटने का धंधा, प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जिले में कई जगहों पर खुलेआम प्रतिबंधित कार्य हो रहे हैं लेकिन कार्रवाई का नामोनिशान तक नहीं है। गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित उषा मोड़ और छोटा गम्हरिया के बीच का इलाका इसका जीता-जागता उदाहरण है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमशेदपुर के पूर्व सांसद दिवंगत सुनील महतो के समाधि स्थल के पास ही लिटिल फ्लावर नर्सरी स्कूल के सामने खुलेआम बकरा काटा जा रहा है। यह स्थिति न केवल स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है बल्कि छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। आम जनता का आरोप है कि प्रशासन द्वारा केवल कागजी आदेश जारी किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर उसका पालन नहीं होता। प्रतिबंध के बावजूद सार्वजनिक स्थलों पर मांस काटने की घटनाएं रोजाना देखी जा सकती हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों के आसपास इस तरह की गतिविधियों पर रोक लग सके।

इन्हें भी पढ़ें.