ताज़ा-ख़बर

9 वर्षीय बच्चे की ओवरडोज इंजेक्शन से मौत, पांकी में झोलाछाप डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेझारखण्ड

परिजनों का आक्रोश भड़का, डॉक्टर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल

9 वर्षीय बच्चे की ओवरडोज इंजेक्शन से मौत, पांकी में झोलाछाप डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के पांकी मुख्यालय में लोहरसी रोड स्थित डॉ. इस्लाम अंसारी के निजी अस्पताल में हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। 9 वर्षीय आदर्श कुमार, पिता वीरेंद्र कुमार (निवासी मंझौली), की इलाज के दौरान कथित रूप से ओवरडोज इंजेक्शन देने से मौत हो गई। बच्चे को शुक्रवार सुबह बुखार आया था और दोपहर में डॉ. इस्लाम के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने इंजेक्शन देने के बाद मलेरिया बताते हुए दवा देकर बच्चों को घर भेज दिया। शाम को आदर्श की तबीयत बिगड़ने लगी, परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क किया तो धीरे-धीरे ठीक होगा कहकर दवा देने की बात कही गई। लेकिन रात होते-होते स्थिति गंभीर हो गई और बच्चे को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर आरिफ ने उसे मृत घोषित किया। उन्होंने साफ कहा कि ओवरडोज दवा से बच्चे की मौत हुई है। मौत की खबर फैलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और डॉक्टर इस्लाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार शाम एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर अवैध अस्पतालों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई व उचित मुआवजे की मांग की। यह घटना झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था और झोलाछाप डॉक्टरों के अनियंत्रित संचालन पर गंभीर अंतरराष्ट्रीय स्तर का सवाल खड़ा करती है जहाँ नियमों की अनदेखी मासूमों की जान ले रही है।

इन्हें भी पढ़ें.