लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का विस्फोटक आरोप, कहा: मेरा कोई परिवार नहीं, मुझे चप्पल से मारने तक की कोशिश हुई
संजय-रमीज और तेजस्वी ने मुझे परिवार से बाहर किया, रोहिणी का सुर्खियों में आया बयान

पटना से निकलकर अब राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया है लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बेहद गंभीर और भावुक बयान। रोहिणी ने कहा है कि उन्हें परिवार से बाहर कर दिया गया है और यहां तक कि उन्हें चप्पल से मारने की कोशिश भी की गई। सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में रोहिणी ने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। जाकर संजय रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए, इन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है। हार की जिम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता। अगर इनके खिलाफ कुछ बोलो तो गाली दिलाई जाती है, घर से निकाल दिया जाता है, चप्पल उठाकर मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की बिगड़ी स्थिति पर सवाल उठाने पर उन्हें निशाना बनाया जाता है। रोहिणी का सीधा इशारा उस आंतरिक खींचतान की ओर है जो हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और चुनावी हार के बाद परिवार और पार्टी के भीतर मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार रोहिणी के बयान ने न सिर्फ राष्ट्रीय राजनीति बल्कि भारतीय प्रवासी समुदायों के बीच भी हलचल मचा दी है क्योंकि रोहिणी विदेश में रहते हुए भी RJD की कड़ी समर्थक मानी जाती रही हैं। हालांकि RJD की ओर से अभी तक इस गंभीर आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।