चांडिल अनुमंडल में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख घनफीट से अधिक अवैध बालू जब्त
अवैध खनन पर जिला प्रशासन का शिकंजा, जेसीबी जब्त, लौह अयस्क उत्खनन पर एफआईआर की तैयारी

सरायकेला : उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तिरुलडीह और ईचागढ़ थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध बालू भंडारण उजागर हुआ। तिरुलडीह थाना अंतर्गत मौजा सपादा एवं सिरकाडीह में करीब 1,10,000 घनफीट अवैध बालू जब्त की गई वहीं सिरकाडीह में मिट्टी खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया। ईचागढ़ थाना के मौजा सोड़ो जारगोडीह में भी लगभग 45,000 घनफीट अवैध बालू भंडारण जब्त किया गया है जिसे ई-नीलामी के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा नीमडीह थाना क्षेत्र के झीमडी मौजा स्थित लाल टुंगरी में लौह अयस्क के अवैध उत्खनन के तीन गड्ढे पाए गए, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।