आदित्यपुर थाना पुलिस ने वारंटी संजय नायक को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
लंबे समय से फरार चल रहा वारंटी पुलिस की गिरफ्त में, अभियान को मिली सफलता

आदित्यपुर : थाना पुलिस ने विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्रवाई करते हुए वारंटी संजय नायक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी की पहचान संजय नायक, पिता गणेश नायक, निवासी नामो पाड़ा, गम्हरिया के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय नायक के विरुद्ध न्यायालय से पूर्व में वारंट निर्गत था जिसके आलोक में उसकी तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर वारंटी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय में अग्रसारित कर दिया गया। आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान लगातार जारी है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी।