ताज़ा-ख़बर

हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा और रेड कार्पेट एंट्री ने बढ़ाया रजत जयंती समारोह का उत्साह

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेझारखण्ड

झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में हजारों लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम हेमंत सोरेन रहे आकर्षण का केंद्र

हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा और रेड कार्पेट एंट्री ने बढ़ाया रजत जयंती समारोह का उत्साह

रांची : झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शनिवार को भव्य रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की सबसे खास आकर्षण रहा हेलिकॉप्टर से होने वाला पुष्पवर्षा का दृश्य, जिसने पूरे मैदान में उत्साह का माहौल बना दिया। दो हेलिकॉप्टरों ने कार्यक्रम स्थल के ऊपर कई चक्कर लगाते हुए लोगों पर फूल बरसाए जिसे देखने के लिए दर्शक मोबाइल कैमरों में दृश्य कैद करते नजर आए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन ने फिल्मी अंदाज़ में रेड कार्पेट रैंप पर एंट्री की। जैसे-जैसे वे आगे बढ़े स्थानीय लोक कलाकार मोर और बाघ की वेशभूषा धारण कर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए उनके साथ चलते रहे। मंच पर पहुंचते ही आतिशबाजी ने उत्सव की भव्यता को और बढ़ा दिया। उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। राज्यभर से पहुंचे लोगों विशेषकर महिलाओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर कार्यक्रम में आए हैं। कई महिलाओं ने माना कि मइयां सम्मान योजना जैसे कार्यक्रमों से उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण मिला है। हालांकि कुछ नागरिकों ने पेंशन राशि में विलंब और सरकारी प्रक्रिया की सुस्ती पर नाराज़गी भी जाहिर की। कार्यक्रम के कारण बरियातू और करमटोली रोड पर दिनभर यातायात जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पूरे दिन मेहनत की लेकिन भीड़ अधिक होने से कई वाहन घंटों फंसे रहे। इसके बावजूद समारोह सफल रहा और रजत जयंती वर्ष का आयोजन राज्यवासियों के लिए यादगार बन गया।

इन्हें भी पढ़ें.