नक्सलियों के आर्थिक नेटवर्क पर करारा प्रहार, जंगल में दबे 34.99 लाख रुपये बरामद
सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, सुरंग व विस्फोटक खरीदने के लिए छिपाई गई नकदी जब्त

चाईबासा : झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कराईकेला थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर 34 लाख 99 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह रकम भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों द्वारा अवैध वसूली (लेवी) के जरिए एकत्र की गई थी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह रकम सुरक्षाबलों के खिलाफ सुरंग बिछाने, विस्फोटक और हथियार खरीदने के लिए उपयोग की जानी थी। पुलिस को यह गुप्त सूचना 26 जुलाई को प्राप्त हुई जिसके बाद 27 जुलाई को सर्च अभियान चलाया गया। बरामदगी के साथ सुरक्षा बलों ने माओवादियों के आर्थिक तंत्र को गहरी चोट पहुंचाई है।
झारखंड पुलिस के अनुसार सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय शीर्ष माओवादी नेता जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, असीम मंडल सहित कई उग्रवादी विध्वंसक गतिविधियों की फिराक में हैं जिन पर पैनी नजर रखी जा रही है। अभियान लगातार जारी है।