पिकनिक मनाने छात्रों से भड़ी बस राजगीर जाते वक्त पलटी, जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर छात्रों को भिजवाया अस्पताल
डेढ़ दर्जन छात्र घायल, कोडरमा जिला प्रशासन हाई-अलर्ट पर

कोडरमा : बिहार के राजगीर पिकनिक मनाने जा रहे जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों से भरी बस सोमवार को कोडरमा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की मदद से सभी बच्चों को तत्काल कोडरमा सदर अस्पताल पहुँचाया गया। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन छात्र घायल हुए हैं जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोडरमा उपायुक्त (डीसी) तुरंत अस्पताल पहुँचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने देने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। डॉक्टरों को आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है वहीं जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन व परिजनों से निरंतर संपर्क बनाए रखा है। बस दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और अभिभावकों में चिंता व्याप्त है।