ताज़ा-ख़बर

श्रीराम डिवाइन एकेडमी में बसंत पंचमी पर ज्ञान और राष्ट्रभक्ति का संगम, सरस्वती पूजा संग मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

मां सरस्वती की आराधना के साथ नेताजी को नमन, श्रीराम डिवाइन एकेडमी में श्रद्धा व अनुशासन का वातावरण

श्रीराम डिवाइन एकेडमी में बसंत पंचमी पर ज्ञान और राष्ट्रभक्ति का संगम, सरस्वती पूजा संग मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत श्रीराम डिवाइन एकेडमी (Shriram Divine Academy) में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं उत्साह के साथ की गई। इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी समारोहपूर्वक मनाई गई। विद्यालय परिसर में भक्ति, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव, प्रिंसिपल वंदना सिंह राय, वाइस-प्रिंसिपल करण कुमार, को-ऑर्डिनेटर नितेश कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं में मुकेश, विवेक, सीमा, स्वाति, सुषमा, प्रताप, सुशीला, जयश्री, रंजना, अंकिता एवं प्रियंका उपस्थित रहे। सभी ने मां सरस्वती की पूजा के साथ ही नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर निदेशक श्रीराम यादव ने कहा कि बसंत पंचमी विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। मां सरस्वती की कृपा से बच्चे बौद्धिक और नैतिक रूप से सशक्त बनते हैं। वहीं प्रिंसिपल वंदना सिंह राय ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन विद्यार्थियों के लिए साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक और देशभक्ति के संस्कार विकसित होते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। समारोह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

इन्हें भी पढ़ें.