झारखंड में अब तक के सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन में मारे गए सभी 17 नक्सलियों की हुई पहचान, देखें सूची
झारखंड में नक्सल नेटवर्क को करारा झटका, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए 17 नक्सली

रांची : झारखंड के नक्सल प्रभावित सारंडा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी और निर्णायक सफलता हासिल करते हुए अब तक 17 माओवादी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। शुक्रवार को जारी सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और नक्सलियों के शव बरामद होने के साथ यह आंकड़ा 17 तक पहुंच गया। मारे गए नक्सलियों में एक महिला माओवादी भी शामिल है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार गुरुवार को सुरक्षा बलों और सीपीआई (माओवादी) के एक सशस्त्र दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। खुफिया इनपुट के आधार पर चलाए गए इस ऑपरेशन में करीब 20 नक्सलियों का दस्ता सुरक्षा बलों के घेरे में आया जिसमें से 15 नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए थे। शुक्रवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया गया जिसके दौरान दो और शव मिले।
गुरुवार को प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह और झारखंड पुलिस के आईजी (ऑपरेशन) डॉ. माइकल राज एस ने आशंका जताई थी कि मुठभेड़ में और नक्सली मारे गए हो सकते हैं। ताज़ा बरामदगी से उनके दावे की पुष्टि हुई है।
पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सलियों में सीसीएम, ज़ेडसीएम, एसीएम और आरसीएम जैसे शीर्ष स्तर के कमांडर शामिल हैं। इनमें कई नक्सली वर्षों से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे और उन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की सूची (CPI–Maoist):
Anal @ Patiram Manjhi (CCM), Anmol @ Sushant (BJSAC), Amit Munda (RCM), Pintu Lohra (ZCM), Laljeet @ Lalu (SZCM), Samir Soren (SZCM), Rajesh Munda (ACM), Bulbul (ACM), Babita (ACM), Sarita (Cadre), Purnima (ACM), Surajmuni (ACM), Jonga (Cadre), Somwari (Cadre), Soma Honhaga (Cadre), Rapa @ Powell (ZCM), Mukti Honhaga (Cadre)।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई नक्सल संगठन की कमर तोड़ने वाली साबित होगी। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल उच्च सतर्कता के साथ आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।