सीमापार साजिश में दिव्यांग पर जानलेवा हमला, भतीजे की मौत से सोरला गांव में मातम
पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष, बंगाल से बुलाए गए हथियारबंद बदमाशों का तांडव

पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरला गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल से आए करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने स्थानीय दिव्यांग युवक जाकिर शेख और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय यार मोहम्मद शेख की इलाज के दौरान बर्धवान अस्पताल में मौत हो गई जिससे पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के बाद जाकिर शेख की पत्नी शफीदा बीबी ने अपने मायके वालों को फोन कर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहटी थाना क्षेत्र से हथियारबंद बदमाशों को बुलाया। आरोप है कि इन बदमाशों ने जाकिर शेख की हत्या की नीयत से उन पर हमला किया। हमले के दौरान जाकिर शेख को बचाने के लिए पहुंचे उनके परिजन भी बदमाशों के निशाने पर आ गए। घटना में जाकिर शेख, उनके भाई फारुख शेख, चचेरे भाई नसीरुद्दीन शेख और भतीजा यार मोहम्मद शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पहले रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से यार मोहम्मद की नाजुक स्थिति को देखते हुए बर्धवान रेफर किया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पत्नी शफीदा बीबी बंगाल से आए बदमाशों के साथ फरार हो गई। हालांकि भागने के दौरान ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया और उन्हें पाकुड़िया पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में जाकिर शेख के भाई फारुख शेख ने पाकुड़िया थाना में 10 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि इस संबंध में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 02/2026 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहिरूद्दीन मोल्ला (59 वर्ष) और रुमायूंन मोल्ला (29 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम हरियोका, नलहटी थाना क्षेत्र, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।