ताज़ा-ख़बर

हजारीबाग : जेल ब्रेक करने वाला तीन बंदी महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk7 घंटे पहलेझारखण्ड

पहले से जेल ब्रेक किया बंदी देवा के अगुवाई में फरार हुए थे तीनों बंदी

हजारीबाग : जेल ब्रेक करने वाला तीन बंदी महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

By Anuj Sinha Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीन कैदियों को हजारीबाग पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर हजारीबाग ले आया है. इसकी पुष्टि हजारीबाग एसपी अंजनी अंजान ने की है. 31 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे हजारीबाग पुलिस को यह पता चली थी कि 3 कैदियों ने जेल ब्रेक की घटना को अंजाम देते हुए रात के 1:30 बजे के आसपास फरार हो गए थे.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीन बंदी देव भुईयां ,राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. 31 दिसंबर 2025 को रात के 1:30 बजे के आसपास तीनों कैदी जेल ब्रेक की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए थे .तीनों धनबाद के रहने वाले थे.

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन नु बताया कि जेल का खिड़की का रोड काटकर बेडशीट के सहारे नीचे उतर कर जेल का आंतरिक दीवार को लांघ कर तीनों भागे थे. लोहे के हुक एवं चादर से बनी रस्सी और लकड़ी का डंडा के सहारे तीनों कैदी फरार हुए थे.तीनों कैदी में राहुल रजवार आजीवन कारावास अन्य 20 और 27 वर्ष का सजा काट रहा था.

घटना के बाद तीन एसआईटी टीम का गठन किया गया था. जिसमें एक टीम तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्य कर रही थी, दूसरा टीम कैदियों के भागने वाले स्थान का ट्रायल कर रही थी, तीसरटीम निर्देश के आलोक में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी. तीनों कैदियों के द्वारा जेल से भगाने के बाद सबसे पहले सिंदूर चौक पहुंचा. जहां से टोटो पड़कर इचाक थाना क्षेत्र के कुरहा गांव में देव भैया अपने साडू के यहां गया. इचाक कुरहा से पिकअप गाड़ी से बरकट्ठा, बरकट्ठा से बरही होते हुए कोडरमा. कोडरमा से लोकल ट्रेन से गया जी और गया जी ट्रेन पड़कर क्यूल होते हुए जसीडीह पहुंचा .जहां यह तीनों कैदी के द्वारा पुना जाने वाले ट्रेन का दो दिनों तक इंतजार किया गया.

4 जनवरी रविवार को जसीडीह से जसीडीह पुणे एक्सप्रेस पड़कर महाराष्ट्र के दौण्ड जंक्शन 6 जनवरी सुबह 8:00 बजे उतारे. दौंड जंक्शन बस पकड़ कर राशिन बस स्टैंड उतरें. वहां से 15 किलोमीटर बदल चलकर कोरटी चौक पहुंचे. जहां पूर्व परिचित ईटा भट्ठा मालिक से मुलाकात हुई. वहां ईटा भट्ठा में मजदूरी करने लगे. तीनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के करमाला थाना क्षेत्र से हुई.

यह सभी बंदी देव कुमार भुईयां की अगुवाई में जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिए थे .वर्ष 2020 में पोक्सो केस में देवा भुईयां जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया था. 1 वर्ष तक धनबाद जेल में रहा और वहां से अपने साथी अंकित रवानी के साथ जेल वार्ड की खिड़की काटकर चार दिवारी लांघ कर भाग गया था. बाद में इसकी गिरफ्तारी हुई थी.

महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग जेल में सेक्टर 6 के वार्ड नंबर 4 में तीनों कैदी एक साथ रह रहे थे. जो दूसरे ताला पर है. तीनों को पोक्सो केस में आजीवन सजा हुआ था. तीनों बंदी आपस में जेल में ही प्लान बनाए थे कि जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया जाए. इसकी तैयारी पिछले एक माह से चल रही थी. देव ने तय किया था कि जेल से कैसे भागना है. घटना के दो दिन पहले ही समय तय किया गया था कि जेल ब्रेक करना है. लेकिन किसी कारण वस नहीं हो पाया. जेल में एक शैडो एरिया पड़ता है उसे शैडो एरिया को इन बंदियों ने टारगेट बनाया और वहीं से वह लोग फरार हुए हैं.

घटना की पूर्णवृत्ति ना हो इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें जिले के उपयुक्त और पुलिस अधीक्षक है. कमेटी पुलिस अधीक्षक को जांच कर सारी रिपोर्ट सपेगा. ताकि जेल की सुरक्षा को और भी अधिक चाक चौबंद किया जा सके.

देव भुईयां उर्फ देव कुमार भुईयां का उम्र लगभग 22 वर्ष है. उसके ऊपर विभिन्न थाने के 9 मामले दर्ज हैं. जो पहले भी धनबाद जेल ब्रेक कर चुका है. जितेंद्र रवानी के ऊपर भी 9 मामला दर्ज है. जबकि राहुल रजवार के ऊपर एक मामला दर्ज है.

इन्हें भी पढ़ें.