सरायकेला : जिला समाहरणालय के पास कुएं में गिरी मादा सियार, वन विभाग ने एक घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
स्नेक कैचर राजा बारीक के नेतृत्व में सफल बचाव अभियान, सियार को जंगल में छोड़ा गया सुरक्षित

सरायकेला : जिला समाहरणालय के पास एक कुएं में गिरी मादा सियार को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। बुधवार सुबह लगभग 7:00 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि एक सियार कुएं में गिर गई है। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर राजा बारीक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मादा सियार को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला। बचाव के बाद सियार को पहले वन विभाग परिसर लाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्थिति सामान्य पाए जाने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस सफल रेस्क्यू अभियान के लिए स्थानीय लोगों ने वन विभाग की तत्परता और सजगता की सराहना की है।
इन्हें भी पढ़ें.