सरायकेला-खरसावां के नए जिला कृषि पदाधिकारी बने रोशन नीलकमल
किसानों की योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता : रोशन नीलकमल

सरायकेला-खरसावां : जिला को नया जिला कृषि पदाधिकारी मिला है। रोशन नीलकमल ने बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा (एटीएमए) के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे पूर्व में रांची स्थित उद्यान निदेशालय में कार्यरत थे जहां से उनका स्थानांतरण सरायकेला-खरसावां जिले में हुआ है। इससे पहले इस पद पर कार्यरत माधुरी टोप्पो का तबादला सिमडेगा जिले के लिए कर दिया गया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद रोशन नीलकमल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले के किसानों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ समय पर पहुंचाया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें.