ताज़ा-ख़बर

जैन कॉलेज मोड़ पर टेंपो और एमजी हेक्टर में जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

शोरूम कर्मियों की दबंगई से माहौल गर्माया, पुलिस ने कराया शांत

जैन कॉलेज मोड़ पर टेंपो और एमजी हेक्टर में जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मेन रोड स्थित छोटा गम्हरिया जैन कॉलेज मोड़ के पास बुधवार को टेंपो (संख्या जेएच05बीएच-0590) और एमजी हेक्टर कार (संख्या जेएच05डीसी-7074) में जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन उषा मोड़ से गम्हरिया की ओर जा रहे थे। जैन कॉलेज मोड़ पर जैसे ही एमजी हेक्टर कार ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी मोड़ने की कोशिश की उसी दौरान बगल से आ रहे टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह कार से टकरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर रफ ड्राइविंग और लापरवाही के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बताया जाता है कि एमजी हेक्टर का शोरूम उषा मोड़ और सालडीह मोड़ के बीच स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही शोरूम के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे और टेंपो चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाने लगे। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने साफ किया कि चालक नशे में नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत कराया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शोरूम चालक अक्सर इसी तरह बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी मोड़ते हैं जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.