ताज़ा-ख़बर

पेसा कानून लागू होने की खुशी में बरवाडीह में मिलन समारोह एवं वार्षिक वनभोज आयोजित

रिपोर्ट: अकरम 1 दिन पहलेझारखण्ड

आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से पांव धुलाई कर स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

पेसा कानून लागू होने की खुशी में बरवाडीह में मिलन समारोह एवं वार्षिक वनभोज आयोजित

बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड के मोरवाई कलां पंचायत अंतर्गत सैदुप ग्राम सभा द्वारा झारखंड में पेसा कानून लागू होने की खुशी में मिलन समारोह और वार्षिक वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, माले नेता बिरजू राम, बी. एन. सिंह, अपना अधिकार- अपना सम्मान मंच के संस्थापक शशि शेखर, बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत राजू समेत अन्य अतिथि भी शामिल हुए।

आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से पांव धुलाई कर स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद अतिथियों एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कोयल नदी तट पर वनभोज का आनंद लिया। मिलन समारोह के दौरान ग्राम सभा ने झारखंड सरकार के कानून लागू करने पर खुशी व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय बहादुर ने कहा कि पेशा कानून लागू कर झारखंड सरकार ने ग्राम सभा को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि देश के लोकतंत्र में ग्राम सभा की भूमिका सर्वोपरि है और अब विकास योजनाओं एवं निर्माण कार्यों का निर्धारण ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा।

वहीं माले नेता बिरजू राम ने कहां कि देश के विकास में गांवों की भूमिका अहम है और ग्राम सभा गांव की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। ग्राम सभा को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा पेसा कानून लागू करना स्वागत योग्य कदम है।कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रारिस गुड़िया ने की। मौके पर आशुतोष सिंह चेरो, केदार सिंह, सिलाश गुड़िया, हलदर महतो, राजेंद्र सिंह खरवार, सुरेंद्र सिंह चेरो, सुनील उरांव, बाबूलाल सिंह, बिजेंद्र पासवान, दीपक सिंह, महेंद्र पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.