ताज़ा-ख़बर

दुर्गापुर में सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी से हड़कंप, ट्रांसपोर्टर के किराए के मकान में जांच

रिपोर्ट: VBN News Desk23 घंटे पहलेदेश

केंद्रीय बलों के साथ डीजीसीआई जीएसटी की कार्रवाई, कर्मचारियों से घंटों पूछताछ

दुर्गापुर में सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी से हड़कंप, ट्रांसपोर्टर के किराए के मकान में जांच

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित बेनाचिति नतून पल्ली इलाके में मंगलवार शाम सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई ट्रांसपोर्टर बापी बाद्यकर के किराए के मकान में की गई जहां कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारी रहते हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के समय बापी बाद्यकर मौके पर मौजूद नहीं थे हालांकि जीएसटी अधिकारियों ने मकान में रह रहे कर्मचारियों से गहन पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती की गई थी जिससे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए। वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआई जीएसटी) के अधिकारी मंगलवार शाम से लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में तनाव और उत्सुकता का माहौल बन गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक संबंधित मकान एक व्यवसायी को किराए पर दिया गया था जिसे अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बैठाया। हालांकि छापेमारी के कारणों, जांच के दायरे और किसी भी संभावित बरामदगी को लेकर डीजीसीआई जीएसटी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में बालू और कोयले के अवैध कारोबार को लेकर आसनसोल क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी भी हो चुकी है। ऐसे में दुर्गापुर की यह कार्रवाई क्षेत्र में चल रही आर्थिक अनियमितताओं की जांच से जोड़कर देखी जा रही है। इलाके के लोग पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.