ताज़ा-ख़बर

डेहरी रोहतास के लड़की ने नावा बाजार के लड़के को शादी करने के नाम पर सात लाख की ठगी,शादी से इंकार किया

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai14 दिन पहलेझारखण्ड

तीन साल से चल रहे प्रेम प्रसंग मामले में लड़की ने दो माह विशाल के साथ गोवा में साथ रही

डेहरी रोहतास के लड़की ने नावा बाजार के लड़के को शादी करने के नाम पर सात लाख की ठगी,शादी से इंकार किया

रिश्ता तब बिगड़ी जब,लड़का के द्वारा लड़की के साथ शादी करने के बनाया दबाव, साथ ही पैसा मांगे जाने पर ,लड़की एवं माता, बहन ने शादी एवं पैसा देने से किया इनकार

लड़का ने कोट का लिया सहारा, 2 मई को पलामू कोर्ट में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई

नावा बाजार(पलामू) : पलामू जिले के नावा बाजार अंतर्गत राजहरा गांव के रहने वाला स्वर्गीय दिलीप सिंह के पुत्र 27 वर्षीय विशाल कुमार एवं डेहरी कटार, शंकर पुर ,बरडीहा रोहतास के रहने वाला स्वर्गीय परशुराम सिंह के 22 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के बीच दोनों के परिजनों के सहमति से तीन सालों से चल रहे प्रेम प्रसंग के मामले में अब दरार आ गई है, शादी करने के वक्त आने पर लड़की रिया शादी से इनकार किया है, लड़की के माता और बहन भी लड़के को लगा रहे हैं फटकार,

कैसे बनी थी रिश्ता लड़का विशाल कुमार बीते 12 वर्षों से गोवा के निजी कंपनी में काम करता था और इसके रिश्तेदार में ही डेहरी से रिया कुमारी आती है, रिया के घर में हमेशा विशाल के परिजनों से बात होते रहता था, इस बीच एक दिन रिया से भी फोन पर बात हुआ, इसके बाद धीरे-धीरे बात बढ़ाते गई, और एक दूसरे से प्रेम भी बढ़ाते गया और शादी करने के लिए लड़की रिया तैयार भी हो गई, इस बीच रिया के माता एवं भाई, बहन ने सुरक्षा से रिया को दो माह के लिए विशाल कुमार के साथ उसे गोवा भेज दिया गया, जो रिया गोवा में विशाल के साथ दो माह साथ में रही, उसके बाद रिया के भाई उसे गोवा से डेहरी लाया, इसके बावजूद भी विशाल प्रतिमाह चार से पांच हजार रुपए रिया को खर्च देते रहा, इस बीच रिया एवं रिया के मां राखी देवी ने विशाल के समक्ष मोटी रकम के बात रखी और कहा गया कि ,जब शादी होगा तो उसे समय शादी में खर्च किया जाएगा, इसलिए तत्काल मुझे 7 लाख रुपया दिया जाए, इस बीच विशाल कुमार ने 20,21,22,23,24 जुलाई 2024 में एक एक लाख करके 5 लाख रुपए गूगल पे रिया के खाते में डाल दिया, इसके बाद विशाल ने रिया के मां राखी देवी के खाते में 21 एवं 22 अक्टूबर 2024 में एक एक लाख करके दो लाख रुपया डाला गया, जिसका सरा प्रमाण विशाल के पास मौजूद हैं,

इस बीच भी सब ठीक-ठाक रहा और विशाल का आना जाना भी उसे घर के बीच लगा रहा, बात तब बिगड़ी जब 24 अप्रैल 2025 को विशाल ने अपने घर बनाने के लिए पैसा की मांग किया एवं रिया के साथ शादी करने के लिए दबाव डाला, इसके बाद लड़की रिया ने शादी करने से इनकार किया और पैसा देने से भी इंकार कर दिया, साथ ही उसके माता, भाई ,बहन के द्वारा भी विशाल को भला बुरा बात बोलते हुए, धमकी भी दिया जा रहा है, इस बीच विशाल ने अब मिडिया एवं कानून के भरोसा करते दरवाजा खटखटाया है और कहा कि रिया मुझसे शादी करे या फिर मेरे सारे पैसे वापस करे नहीं तो हक व अधिकार के लिए हाइकोर्ट तक जाउंगा, मेरे पास सरा प्रमाण है। *पूरे प्रमाण के साथ लड़का विशाल कुमार ने 2 मई को पलामू कोर्ट में केस नंबर 1521 में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है , जिसमें लड़की रिया कुमारी पिता स्वर्गीय परशुराम सिंह , राखी देवी पति स्वर्गीय परशुराम सिंह, अरुण सिंह पिता स्वर्गीय परशुराम सिंह, प्रिया कुमारी पति दिव्य प्रकाश सिंह, सभी ग्राम कटार शंकरपुर, बरडीहा, पोस्ट मानिकपुर, डेहरी, थाना इंद्रपुरी, जिला रोहतास के निवासी हैं ।

इन्हें भी पढ़ें.