एनएच-33 किनारे झोपड़ीनुमा होटल में घुसा तेज रफ्तार चेसिस वाहन, बड़े हादसे से टली जान
एनएच-33 पर अवैध पार्किंग की लापरवाही का खामियाजा टला, चौका घटना ने सुरक्षा की कमी उजागर की

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 8:30 बजे एक चेसिस वाहन ने झोपड़ीनुमा होटल में टक्कर मार दी। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे होटल में घुस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई लोगों की जान बाल-बाल बची। सूचना मिलने पर चौका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फंसे चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने कहा कि मामला जांच के दायरे में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह एनएच-33 के किनारे चाउलीबासा में स्थित होटल है जहां रात में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग आम समस्या रही है। खबरों के माध्यम से पहले भी प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन समय पर कार्रवाई न होने के कारण आज यह घटना घटने के कगार पर पहुंच गई। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध पार्किंग और सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में गंभीर हादसे हो सकते हैं। प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा की कमी से स्थानीय नागरिकों में गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्त की जा रही है।