छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक तैयारी का लिया जायज़ा
नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि छठ पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।

Ajay Kumar पाकुड़ : आगामी छठ पर्व को लेकर जिले भर में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में पाकुड़ अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया ने नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के साथ शनिवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ मिलकर घाटों की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जलाशयों में जलस्तर की भी समीक्षा की और आवश्यकतानुसार जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि छठ पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की भी मौजूदगी रहेगी ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकें।निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। लोगों ने प्रशासन से घाटों पर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की मांग रखी।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और पर्व के दौरान समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।पाकुड़ के प्रमुख घाटों सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया गया।अंत में अंचल अधिकारी ने कहा कि छठ पर्व आस्था और सूर्योपासना का महापर्व है, इसलिए इसकी गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकें।