ताज़ा-ख़बर

चाईबासा सदर अस्पताल में इलाजरत युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

पश्चिमी सिंहभूम में असामान्य मौत, परिजनों में मातम और पुलिस की सतर्कता

चाईबासा सदर अस्पताल में इलाजरत युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में एक युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना मेल वार्ड में हुई जहां मृतक की पहचान प्रधान होनहागा (40) के रूप में हुई है। वह टोन्टो प्रखंड के पूरनापानी गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर मेघनाथ मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि मृतक के परिजनों को तुरंत सूचना दी गई और वे अस्पताल पहुंच गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार प्रधान होनहागा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के ठोस कारणों का पता लगाने में जुटी है। हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। अस्पताल और पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर शोक की लहर है।

इन्हें भी पढ़ें.