ताज़ा-ख़बर

बसंत पंचमी पर रामचन्द्रपुर में विशाल बाई-नृत्य का आयोजन, 31 जनवरी को सजेगा सांस्कृतिक मंच

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में होगा भव्य कार्यक्रम, जिलेभर से जुटेंगे कला प्रेमी

बसंत पंचमी पर रामचन्द्रपुर में विशाल बाई-नृत्य का आयोजन, 31 जनवरी को सजेगा सांस्कृतिक मंच

गम्हरिया : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रामचन्द्रपुर, गम्हरिया में एक भव्य विशाल बाई-नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शनिवार, 31 जनवरी 2026 को संध्या 6 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, रामचन्द्रपुर की ओर से किया जा रहा है। आमंत्रण पत्र के अनुसार इस सांस्कृतिक संध्या में बाई-नृत्य शिल्पी श्रीमती ज्योत्सना देवी सह शिल्पी विकास चन्द्र महतो अपनी प्रस्तुति देंगी। वे ग्राम केवली, पोस्ट पुजाई, थाना आड़ा, जिला पुरुलिया की निवासी हैं और क्षेत्र में अपनी कला के लिए विशेष पहचान रखती हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी परिक्षीत महतो, विशिष्ट अतिथि आनंद महतो तथा सम्मानित अतिथि पद्मलोचन महतो और ग्राम प्रधान धीरेन मंडल मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर ग्रामीणों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमीन मंडल ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संस्कृति का पर्व है। ऐसे आयोजनों से लोकसंस्कृति को बढ़ावा मिलता है और नई पीढ़ी अपनी परंपराओं से जुड़ती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की। समिति के अनुसार कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन को यादगार बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.