राणीसती दादी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी हुए शामिल
भजनों और भक्ति के रंग में रंगा सरायकेला राणीसती मंदिर, मनोज चौधरी की सहभागिता से बढ़ी आयोजन की गरिमा

सरायकेला : राणीसती मंदिर में वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर नजर आया। पहले दिन मेहंदी उत्सव, राणीसती दादी का मंगल पाठ, भव्य श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। दूसरे दिन दादी का विशेष श्रृंगार, छप्पन भोग अर्पण तथा अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ महोत्सव की भव्यता और बढ़ गई। रंग-बिरंगी चुनरी ओढ़े महिलाओं ने मधुर भजनों पर झूमते हुए पूरे वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में पवन अग्रवाल, विकास चौधरी, विपिन चौधरी, संजय सेकसरिया, राजकुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।