ताज़ा-ख़बर

नक्सल विरोधी अभियान में मारा गया भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर तुलसी भुईया : सुनील भास्कर

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary18 घंटे पहलेअपराध

हथियार सहित भारी मात्रा में सामग्रियां बरामद : वाईएस रमेश

नक्सल विरोधी अभियान में मारा गया भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर तुलसी भुईया : सुनील भास्कर

मेदिनीनगर (पलामू) : झारखंड के महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार उग्रवाद निरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 15 लाख का इनामी एरिया कमांडर तुलसी भुईयां को मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन में झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप 8 व हैदरनगर थाना के पुलिस बल शामिल थे। 3.jpg 1.jpg उक्त बातों का खुलासा पलामू के आईजी सुनील भास्कर ने की। वे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में पत्रकारों को भाकपा माओवादियों से मुठभेड़ की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने नक्सलियों से मुख्य धारा में आने का आग्रह किया। कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ लें व बेहतर जिंदगी व्यतीत करें। मौके पर मौजूद पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने कहा कि तुलसी भुईया पर हरिहरगंज में हाईवे जलाने के मामले में केस दर्ज है। कहा कि क्षेत्र में अभी भी सर्च अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि तुलसी भुईया नितेश यादव के दस्त के साथ चल रहा था । पिछले तीन दिनों से लगातार लातेहार व पलामू में नक्सल विरोधी सर्च अभियान चलाया जा रहा था। कहा कि नक्सलियों को हर हाल में मुख्य धारा में लौटना होगा।

6 की संख्या में थे नक्सली कई हुए हैं घायल : पुलिस अधीक्षक

पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने बताया कि 26 मई को 10 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कि 15 लाख रुपए का भाकपा (माओवादी) के शीर्ष उग्रवादी रिजनल कमांडर नितेश यादव उर्फ ईरफान उर्फ नंदू उर्फ किरानी के नेतृत्व में, 10 लाख रुपया का इनामी जोनल कमांडर संजय यादव उर्फ गोदराम जी उर्फ बुधराम जी, एरिया कमांडर इम्तियाज अंसारी उर्फ ठेगन मियां व एरिया कमांडर तुलसी भुईया अपने दस्ते के साथ हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नैया, केमो व प्रतापुर के जंगलों व पहाड़ियों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन व एक विशेष अभियान दल का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। अभियान दल का नेतृत्व पलामू के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश सिंह, हुसैनाबाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मो याकुब, नावा बाजार के थाना प्रभारी पुअनि संजय कुमार यादव, मोहम्मदगंज के पुअनि थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पांडू थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक कुमार सौरभ, हैदर नगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अफजल अंसारी, पुलिस केंद्र पलामू के पुलिस अवर निरीक्षक अंचित कुमार, महुदंड पिकेट के सअनि रेवाशंकर राणा, झारखंड जगुआर की एसाल्ट-39 ग्रुप, सीआरपीएफ 172 बटालियन का एक प्लाटून, जैप-8 एच कंपनी, जिला सैट व जिला बल शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 मई संध्या करीब 05.30 बजे सुरक्षाबलों ने नैया, केमो व प्रतापुर के जंगल में पहुंचकर आगे बढ़ना शुरू किया। इसी बीच नक्सलियों ने पुलिस बल को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन में एरिया कमांडर तुलसी भुईया का शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि नक्सली छह की संख्या में थे। इसमें कई के घायल होने की सूचना है। एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस की ओर से 300 राउंड गोली चली है। मारे गए नक्सली के पास से एक फुल लोडेड एसएलआर राइफल, भरी मैगजीन सहित, पजामा से एक अतिरिक्त भरी मैगजीन एवं गोली, पिट्टू बैग में तीन सर्फ एक्सेल साबुन, एक नहाने का साबुन, एक चार्जर, तीन जलान सत्तु के खाली पैकेट, एक ईनो और एक इलेक्ट्रोल का खाली पाउच, एक स्मार्टफोन, वगैर सिम कार्ड के एक काला कीपैड मोबाइल फोन, एक डायरी, एक विन्डोलिया, ठेगन मियां का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बरामद किया गया है। बताया कि मुठभेड़ में मर गया नक्सली तुलसी भुईया, भाकपा (माओवादी) का एरिया कमांडर था। वह पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना के भौरही गांव के स्व. रघुनंदन भुईया का पुत्र था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारे गए नक्सली के विरुद्ध हुसैनाबाद थाना कांड सं. 28/25, दिनांक- 01.02.2025, IPC 109, Arms Act 25 (1-B) (A)/26/35, Explosives Act 4/5, CLA Act 17 दर्ज है। इसकेसाथ ही हरिहरगंज थाना कांड सं. 28/25, दिनांक- 11.03.2025 IPC 308(3)/308(4)/324(5)/326(F)/3(5), CLA Act 17 का मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को विश्वास दिलाया है कि राज्य को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए ऐसे अभियान सतत रूप से जारी रहेंगे। कोई भी असामाजिक या विध्वंसकारी तत्व कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.