ताज़ा-ख़बर

छतरपुर पुलिस ने लगभग 300 शराब के बोतलों के साथ चार माफियाओं को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai8 दिन पहलेझारखण्ड

विभिन्न कंपनियों का स्टीकर लगा हुआ बहुत सारे खाली बोतल भी बरामद किया गया

छतरपुर पुलिस ने लगभग 300 शराब के बोतलों के साथ चार माफियाओं को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत

छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के चराई पंचायत के ग्राम केरकी खुर्द स्थित चिरैयाटांड़ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव के निर्देशानुसार सोमवार की देर संध्या लाल बिहारी पिता स्वर्गीय खेदू सिंह के घर पर छापेमारी की गई जिसमें लगभग 300 शराब की बोतलों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्याय की हिरासत भेजा गया। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुप्त सूचना के आधार पर की गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जगह पर छापेमारी की गई जिसमें उसके घर से विभिन्न कंपनियों का लेवल लगा हुआ छोटी बड़ी बोतलों में भारी मात्रा में अवैध देशी एवं विदेशी शराब भरा हुआ तथा विभिन्न कंपनियों के लेवल के साथ खाली बोतल तथा बहुत सारा स्टीकर एवं ढक्कन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लाल बिहारी (58) पिता खेदु सिंह ग्राम केरकी खुर्द, आनंद प्रसाद (22) अजय प्रसाद (19) दोनों के पिता बिहारी प्रसाद, ग्राम कुटिया मोड़ चराई, बिहारी प्रसाद (50) पिता स्व. भागीरथी साव कुटिया मोड को गिरफ्तार किया गया तथा मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेजा गया। उन्होंने बताया की शराब की भरी हुई बोतलों में इंपिरियल ब्लू का स्टीकर लगा हुआ 180एमएल की 50 बोतले, रॉयल स्टैग का स्टीकर लगा हुआ 180 एमएल की 100 बोतले, टनाका का स्टीकर लगा हुआ 300 एमएल की 39 बोतले, रॉयल गोल्ड अप का स्टीकर लगा हुआ 750 एमएल 65 बोतलें, इंपीरियल ब्लू का स्टीकर लगा हुआ 375 एमएल की 20 बोतल, रॉयल स्टैग का स्टीकर लगा हुआ 375 मल की 8 बोतल बरामद किया गया। वहीं विभिन्न कंपनियों का स्टीकर लगा हुआ बहुत सारे खाली बोतल भी बरामद किया गया तथा भारी मात्रा में ढक्कन एवं विभिन्न शराब कंपनियों का लेवल स्टीकर भी बरामद किया गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार रजक, सब इंस्पेक्टर परमानंद पाल,सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार यादव के साथ-साथ छतरपुर थाना के कई पुलिस उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.