ताज़ा-ख़बर

एसपी डॉ विमल कुमार की सख्त रणनीति से बड़ा खुलासा, धनवार में एक करोड़ की चोरी की चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk6 घंटे पहलेअपराध

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कामयाबी, 35 किलो से अधिक चोरी की चांदी बरामद

एसपी डॉ विमल कुमार की सख्त रणनीति से बड़ा खुलासा, धनवार में एक करोड़ की चोरी की चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरिडीह : जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के सख्त निर्देशन और प्रभावी रणनीति का बड़ा असर देखने को मिला है। धनवार थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए चोरी की चांदी के जेवरात के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जिले में बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद चांदी का कुल वजन लगभग 35.351 किलोग्राम है जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की चांदी को बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से हजरत अंसारी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में पिघली हुई चांदी की सिल्लियां और भारी मात्रा में आभूषण बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी, चांदी और वाहन को जब्त कर धनवार थाना कांड संख्या 11/2026 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है और जिले में अपराध के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.