ताज़ा-ख़बर

नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति, चाईबासा में सुरक्षा बलों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

रिपोर्ट: VBN News Desk6 घंटे पहलेझारखण्ड

सारंडा में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट की बड़ी तैयारी, सीआरपीएफ डीजी ऑपरेशन ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे चाईबासा

नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति, चाईबासा में सुरक्षा बलों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

चाईबासा : माओवादियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को और तेज करने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) ऑपरेशन ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह चाईबासा पहुंचे हैं। उनके आगमन के साथ ही कोल्हान प्रमंडल के संवेदनशील सारंडा क्षेत्र में प्रस्तावित ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और रणनीति पर मंथन शुरू हो गया है। डीजी ऑपरेशन द्वारा संबंधित सुरक्षा बलों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की जा रही है जिसमें जमीनी हालात, खुफिया इनपुट और आगामी कार्रवाई की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हो रही है। सूत्रों के अनुसार कोल्हान और विशेषकर सारंडा जंगल क्षेत्र माओवादियों के लिए लंबे समय से सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। कुख्यात माओवादी नेता मिसिर बेसरा समेत कई बड़े माओवादी कमांडर इसी क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा बड़े और समन्वित ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है ताकि माओवादी नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके। डीजी ऑपरेशन ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह इस दौरान सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और अन्य केंद्रीय बलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे तथा ऑपरेशन की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए आपसी समन्वय पर विशेष जोर देंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक पूरे देश से माओवाद का समूल सफाया किया जाएगा। इसी लक्ष्य के तहत छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और ओडिशा सहित माओवादी प्रभावित सभी राज्यों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान तेज किए गए हैं। चाईबासा में डीजी ऑपरेशन की मौजूदगी को इसी व्यापक और निर्णायक रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.