ताज़ा-ख़बर

करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति और भैंस की मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

मुआवजा की मांग के लिए एनएच तीन घंटे तक जाम रखा

करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति और भैंस की मौत

गुमला: सिसई थाना क्षेत्र के लावागांई, डाडटोली निवासी शनिचरवा उरांव, उम्र 50बर्ष का आज सुबह बिजली करंट की चपेट में आने के कारण मौत हो गई, वहीं एक भैंस भी चपेट में आकर मर चुका था.

बिजली करंट से मौत की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने एन एच गुमला -रांची रोड को जाम कर दिया और करीब 3 घंटे तक सड़क जाम रखा उसके बाद में सिसई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया और मुआवजा देने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने की आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया।

इन्हें भी पढ़ें.