23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
By Santosh Kumar लातेहार: विधानसभा चुनाव 2024 के तहत 23 नवंबर को आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में 23 नवंबर की सुबह 8:00 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद 8:30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से हुए मतदान की गिनती शुरू होगी। लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम की गिनती हेतु 16-16 टेबल और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 10-10 टेबल लगाए जाएंगे।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मचारी ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं होगी। मतगणना प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।बैठक में बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया से पूर्व सभी कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना के लिए उपयोग में आने वाले स्टेशनरी और उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित की गई है। उपायुक्त ने समयबद्ध और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रक्रिया संपन्न कराने पर जोर दिया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।