ताज़ा-ख़बर

नशे में पुत्र ने पिता की हत्या की, पंड़वा पुलिस ने हत्यारे पुत्र को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary2 दिन पहलेझारखण्ड

घटना में प्रयुक्त लोहे का छोटा सब्बल व रस्सी बरामद किया गया।

नशे में पुत्र ने पिता की हत्या की, पंड़वा पुलिस ने हत्यारे पुत्र को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मेदिनीनगर (पलामू) : पंडवा थाना क्षेत्र के कजरमा गांव में एक पुत्र कारू कुमार ने अपने पिता प्यारे भुईयां की हत्या कर दी। घटना 21 अगस्त की है। हत्या करने के बाद परिजन 22 अगस्त को उसका दाह संस्कार करने श्मसान घाट ले गए। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंचित कुमार ने शवदाह कार्यक्रम को रुकवाया। सत्यापन उपरांत शव पर कई जगह के निशान पाए गए। दाहिना आंख फूटा हुआ पाया। आंख व नाक से खून निकला हुआ। गला पर फंदे का निशान व गला के पास का चमड़ी उखड़ा हुआ पाया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या की गई हो। थाना प्रभारी ने 23 अगस्त को शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रांची रिम्स भेजा। थाना प्रभारी ने जांच का जिम्मा एएसआई सुनिल कुमार चौधरी को सौंपा। जॉचकर्ता सअनि सुनिल कुमार चौधरी के लिखित आवेदन के आधार पर पंड़वा थाना कांड संख्या-61/2025, दिनांक-22/08/2025, धारा-103(1)/238 बीएनएस दर्ज किया गया। ‍थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि प्यारे भुईया अपनी पत्नी व पुत्र को नशे की हालत में गाली-गलौज व मारपीट करता था। मृतक का पुत्र 20 वर्षीय कारू कुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह 21 अगस्त की संध्या में वह भी शराब के नशे में घर पर गाना बजाकर डांस कर रहा था। उसकी मां घर से बाहर थी। कुछ देर बाद कारू का पिता प्यारे भुईया भी नशे की हालत में घर आया व अपनी पत्नी को घर में नहीं पाकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। कारू के समझाने पर प्यारे भुईया ने उसे थप्पड़ मार दिया । कारू ने लोहे का छोटा सब्बल से अपने पिता पर हमला कर दिया। इससे प्यारे का दाहिना आंख फूट गया। इसके उपरांत प्यारे भुईया चिल्लाने लगा। कारू ने एक पतला रस्सी से उनका गला कसकर हत्या कर दिया। उसने शव को उसी कमरे में छिपा दिया। उस कमरे में कोई आता-जाता नहीं था व कमरा में अंधेरा रहता था। दूसरे दिन 22 अगस्त को कारू ने अपनी मां को बताया कि पिता के गिर जाने के कारण जख्मी होकर मर गया।जल्दबाजी में मृतक के शवदाह के लिए श्मसान घाट ले गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि 25 अगस्त को मृतक प्यारे के पुत्र कारू को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का छोटा सब्बल व रस्सी बरामद किया गया।

इन्हें भी पढ़ें.