बालू से लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की हुई मौत, पुलिस में ट्रैक्टर को किया जप्त
महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर जेएज 17 एम 0509 हैं ,नंबर प्लेट क्लियर नहीं दिख रहा हैं।

पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इशाकपुर पंचायत के छोटा मस्जिद के समीप ओवर लोड बालू लदा ट्रैक्टर ने एक बच्चा को कुचल दिया। उक्त बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।यह घटना सोमवार को सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही हैं।
घटना के शिकार हुए बच्चे की पहचान मोमिन शेख,उम्र करीब 3 वर्ष,पिता इंतजुल शेख उर्फ बाबू शेख,इशाकपुर गांव का बताया जा रहा हैं।महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर जेएज 17 एम 0509 हैं ,नंबर प्लेट क्लियर नहीं दिख रहा हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार ट्रैक्टर इशाकपुर रेलवे फाटक की और से रणडगा की ओर जा रहा था। इसी बीच इशाकपुर छोटा मस्जिद के समीप एक बच्चा को कुचल दिया।बच्चा का मौत घटना स्थान पर ही हो गया।
घटना का सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए गया और ट्रैक्टर को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।