स्कूली बच्चों तक पहुंचा ब्राउन शुगर का जाल, विधायक प्रतिनिधी और जिला परिषद अध्यक्ष ने जताई चिंता, प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने भी इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई।

सरायकेला : आदित्यपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर जैसे घातक नशीले पदार्थों का कारोबार और सेवन अब सरायकेला नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार को सरायकेला सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने इस गंभीर मुद्दे को उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भावी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अब स्कूली बच्चे और ग्रामीण युवा भी इस नशे की चपेट में आ रहे हैं जो समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि शराब और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए। विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने भी इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार इस अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वहां की स्थिति "सभ्य समाज के लिए कलंक" जैसी प्रतीत हुई। आचार्य ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, डीजीपी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख सहित पुलिस अधीक्षक और स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर बताया कि मुड़िया, कोलाबीरा, सीनी, कांकड़ा, घागी, नारायणपुर और सरायकेला नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में ब्राउन शुगर का धंधा खुलेआम चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरायकेला थाना प्रभारी को सूचना देने के बावजूद उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। विधायक प्रतिनिधि ने मांग की कि ड्रग तस्करों, उपभोक्ताओं और पेडलरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही खुफिया तंत्र और पुलिस की निष्क्रियता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसके तहत अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा।