अवैध बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त, सरायकेला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
खनिज माफियाओं पर शिकंजा, उपायुक्त के निर्देश पर प्रशासन का औचक निरीक्षण

सरायकेला-खरसावां : जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाया। उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर 07 अगस्त 2025 को जिला प्रशासन द्वारा सरायकेला थाना अंतर्गत नया पुलिया क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया और विधिसम्मत कार्रवाई के लिए सरायकेला थाना को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध कानून के तहत आगे की कार्रवाई जारी है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपती ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन खनिज संसाधनों के अवैध दोहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। लगातार निगरानी और औचक निरीक्षण के जरिए ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि जिले में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।