ताज़ा-ख़बर

प्रयागराज के तांत्रिक के झांसे में फंसी महिला, चार वर्षों में पूजा-पाठ के नाम पर बीस लाख से अधिक की ठगी

रिपोर्ट: MANISH 13 दिन पहलेदेश

चमत्कार से बीमारी ठीक होगी - TV पर दिखे तांत्रिक ने परिवार की सारी जमा पूंजी उड़ा दी, पति ने पुलिस में की शिकायत

प्रयागराज के तांत्रिक के झांसे में फंसी महिला, चार वर्षों में पूजा-पाठ के नाम पर बीस लाख से अधिक की ठगी

आदित्यपुर : थाना क्षेत्र के पटेल निवास निवासी अमर नाथ सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्रयागराज निवासी एक व्यक्ति पर पत्नी से ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार आरोपी ने खुद को आशुतोष नायक बताकर टीवी चैनलों के माध्यम से पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र से बीमारी ठीक करने का दावा किया। इन दावों के प्रभाव में आकर अमरनाथ की पत्नी श्रीमती चम्पा देवी पिछले चार वर्षों (2020-2024) तक उस व्यक्ति को करीब 20 लाख रुपये बैंक खातों के माध्यम से देती रहीं। आवेदन में बताया गया है कि जब एक फिक्स्ड डिपॉजिट की परिपक्वता पर अमरनाथ ने पत्नी से दस्तावेज मांगा तब उन्होंने रोते हुए यह पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पत्नी लगातार उस व्यक्ति के संपर्क में थी और अलग-अलग बैंकों इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक और बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस से धीरे-धीरे पूरी जमा पूंजी निकालकर श्री सिद्ध पूजा नामक खाते (SBI खाता संख्या - 37335256132) में जमा करती रही। शिकायत में बताया गया कि उक्त खातों से कुल मिलाकर 20,10,000 रुपये से अधिक की राशि आरोपी के खाते में भेजी गई। वहीं आरोपी का मोबाइल नंबर 8887077861 एवं 8887077864 बताया गया है। अमरनाथ सिंह ने आवेदन में मांग की है कि उक्त खाते को तत्काल ब्लॉक किया जाए और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि परिवार को न्याय मिल सके और ठगी की गई राशि वापस मिल सके। पीड़ित परिवार ने पुलिस से भरोसे के साथ त्वरित न्याय और बैंक से समन्वय कर खातों को सील करने की गुहार लगाई है। आवेदन के साथ बैंक ट्रांजेक्शन का पूरा विवरण भी संलग्न किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें.