ताज़ा-ख़बर

चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत विकास समन्वय मंच की मासिक बैठक होगी आयोजित : सुनील सिंह

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai4 घंटे पहलेझारखण्ड

विकसित भारत, विकसित चैनपुर की दिशा में दो दिवसीय ब्लॉक विज़निंग कार्यशाला आयोजित

चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत विकास समन्वय मंच की मासिक बैठक होगी आयोजित : सुनील सिंह

चैनपुर प्रमुख सुनील सिंह व बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने किया दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ

मेदिनीनगर (पलामू) : चैनपुर प्रखंड में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक विज़निंग कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला 14 से 15 अक्टूबर तक होटल रिवर व्यू रिसॉर्ट में आयोजित की गई थी। कार्यशाला का मुख्य संचालन मास्टर ट्रेनर रूपक घोष व आक़िब जावेद ने संयुक्त रूप से किया। दोनों ने सत्र को सहभागी, प्रेरणादायक व अनुभवजन्य बनाते हुए प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर की सामूहिक दृष्टि निर्माण प्रक्रिया से जोड़ा। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुनील सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी पंचायतों के मुखिया, क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाएं, किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि व प्रखंड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में विकसित भारत, विकसित चैनपुर की दिशा में एक साझा मंच बनाने व प्रशासन, जनप्रतिनिधि व सामुदायिक संगठन मिलकर प्रखंड के विकास यात्रा की नई रूपरेखा तैयार करने की कोशिश की गई। प्रतिभागियों ने सामूहिक गतिविधियों, माइक्रोलैब अभ्यास व खेलों के माध्यम से यह समझा कि ब्लॉक व पंचायत स्तर की व्यवस्थाएं भी एक संगठित प्रणाली के रूप में कार्य करती हैं।

इनके प्रत्येक घटक की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि चैनपुर प्रखंड की सभी पंचायतों में पंचायत विकास समन्वय मंच की मासिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी इस मंच की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी। टीआरआई की संदीप किरो, मोनिस खान व निखिल येड़े मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.