ताज़ा-ख़बर

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में महिला की हुई मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk8 दिन पहलेझारखण्ड

बैंक में केवाईसी कराने जा रही महिला की बाइक टक्कर में हुई मौत

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में महिला की हुई मौत

रिपोर्ट नीरज

छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनकेरी अंतर्गत ग्राम मन्हू से छतरपुर बैंक में केवाईसी कराने जा रही महिला की बाइक की आमने-सामने टक्कर में मौत हो गई। मृतका की पहचान शोभा देवी (30) पति चंदन कुमार रजक के रूप में किया गया। इस बाबत परिजनों ने बताया कि शोभा अपने मायके मन्हु से छतरपुर बैंक में केवाईसी करवाने के लिए जा रही थी ताकि मैया समान योजना का पैसा निकासी कर सके। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक और जिस बाइक पर शोभा बैठी थी दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक से गिरने के बाद तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने तुरंत उसे एमएमसीएच मेदिनी नगर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार जब शोभा को लेकर मेदिनी नगर अस्पताल में पहुंचा गया तब चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शोभा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और इनका मायके छतरपुर के मनहू में है तथा इनका ससुराल चैनपुर के लाली गांव में है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि अंत्य परीक्षण कराने के बाद मृतका के ससुराल लाली में अंत्येष्टि करने की प्रक्रिया की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.