हुसैनाबाद के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की कटी आंत, मौत के बाद बवाल, जपला-छतरपुर मार्ग जाम
गुस्साए परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े, सड़क पर टायर जलाकर जताया विरोध

पलामू : जिले के हुसैनाबाद स्थित आर्यन हॉस्पिटल में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऑपरेशन के दौरान 50 वर्षीय कलावती देवी की आंत कट जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 7 बजे से जपला-छतरपुर मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। मृतका की पहचान कलावती देवी, पति रामचंद्र बैठा (निवासी - जयनगरा, इंद्रपुरी, रोहतास, बिहार) के रूप में हुई है। 14 अक्टूबर को आर्यन हॉस्पिटल में उसका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे रांची के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान आंत कट गई जिससे संक्रमण बढ़ गया और महिला की जान चली गई। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम कुमार अंजन ने बताया कि मृतका अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थी जबकि उसका पति लकवाग्रस्त है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और अस्पताल को संवैधानिक रूप से मुआवजा देना चाहिए ताकि परिवार अपनी बेटियों की शादी और गुजारा कर सके। इधर सड़क जाम के दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया। मौके पर पहुंची हुसैनाबाद पुलिस प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है।